फिल्म स्त्री-2 की रिलीज से पहले स्त्री-3 की हुई घोषणा

सुपरहिट फिल्म स्त्री के सीक्वल स्त्री-2 का ट्रेलर मुंबई में रिलीज किया गया और रिलीज के साथ ही इसके तीसरे भाग यानी स्त्री-3 की घोषणा कर दी गई। इस तीसरे भाग की ज़्यादा डिटेल तो नही दी गई है मगर ये साफ कर दिया गया है कि तीसरे भाग के लिए दर्शकों को ज़्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा।

फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने स्त्री-2 के ट्रेलर रिलीज के मौके पर कहा कि स्त्री-3 की कहानी लिखी जा चुकी है और दर्शकों को तीसरे भाग का लंबा इंतजार नही करना पड़ेगा।

मुंबई में फिल्म स्त्री-2 के रिलीज के मौके पर फिल्म की पूरी टीम उत्साह से भरी थी क्योंकि 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता पाई थी और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। यही कारण है कि सीक्वल से भी इन्हें बहुत उम्मीद हैं।

अमर कौशिक निर्देशित हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री-2 के ट्रेलर में देख कर महसूस होता है कि इस फिल्म में डर से लेकर कॉमेडी का डबल डोज होने वाला है। फिल्म की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कहा है कि स्त्री-2 का रोल मुझे बेहद पसंद है। वहीं राजकुमार राव कहते हैं कि स्त्री-2 और बड़ी हिट होने वाली है।

फिल्म स्त्री-2 की कहानी वहीं से शुरू होगी जहां पहली खत्म हुई थी। फिल्म में श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म स्त्री -2 15 अगस्त को रिलीज होगी

YouTube video player

Exit mobile version