Song Lyrics of 16 MAHASATIYA by Swetha Gandhi

हम याद करे सति ब्राह्मी को सुंदरी और चंदनबाला राजुल द्रोपदी कौशल्या मृगावती सुलसा सीता शीयलपालन का था गहना विनय का पहना था कंगना श्रध्दा की माथे पर बिंदिया सयंम की ओढी थी चूनरीया

हम याद करे सति ब्राह्मी को
सुंदरी और चंदनबाला
राजुल द्रोपदी कौशल्या
मृगावती सुलसा सीता

Also Read: Draupadi Theme Song Lyrics from Mahabharat

शीयलपालन का था गहना
विनय का पहना था कंगना
श्रध्दा की माथे पर बिंदिया
सयंम की ओढी थी चूनरीया

उन सतियो को याद करे
प्रभुवर से फरियाद करे
समयक्तव हमे उनके जैसा दे।
धर्म का साथ था
खुद पर विश्वास था
साहस हमे उनके जैसा दे ।

सुभद्रा शिवा सति कुंति भी
शीलवती और दमयंती
पुष्पचुला प्रभावती
सहनशीलता की मूर्ति

तूफान भले या हो आंधी
धर्म में श्रध्दा अडिग थी
उन वीरांगनाओ को याद करे
उनके जीवन से प्रेरणा ले ।

उन सतियो को याद करे
प्रभुवर से फरियाद करे
समयक्तव हमे उनके जैसा दे।
धर्म का साथ था
खुद पर विश्वास था
साहस हमे उनके जैसा दे ।

16 mahasatiya || jinshasan ke 16 shringaar || swetha gandhi|| kesari || teri mitti
Exit mobile version