Follow us on Google News

अच्छी एंटरटेनर है विक्की कौशल की फिल्म “बैड न्यूज”

विक्की कौशल, एमी विर्क और तृप्ति डिमरी की फिल्म बैड न्यूज रिलीज हो चुकी है। फिल्म में तृप्ति और विक्की की शादी होती है और वो जल्दी टूट जाती है। सलोनी का अफेयर जैसे ही एमी विर्क के साथ शुरू होता है, विक्की की फिर वापसी हो जाती है तृप्ति की लाइफ में और एक दिन पता चलता है कि तृप्ति प्रेगनेंट है और वो जुड़वां बच्चे की मां बनने वाली है। मगर ट्विस्ट तब आता है जब ये पता चलता है कि दोनो बच्चों के पिता अलग अलग हैं। एक बच्चा विक्की कौशल का है तो दूसरा बच्चा उनके बॉस एमी विर्क का।

अगर आप इसकी कहानी देखेंगे तो शायद आपको अटपटा लगे क्योंकि एक ही औरत के पेट में दो मर्दों का बच्चा, मगर दूसरी तरफ ये विषय या कांसेप्ट एकदम नया लगेगा और करण जोहर जैसे फिल्मकार ऐसे विषय पर फिल्म बना सकते हैं जिन्होंने कई बार एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और ट्राएंगल लव स्टोरी को अलग अलग ऐंगल से दिखाया है। इसलिए फिल्म बैड न्यूज को बिना दिमाग लगाए मनोरंजन के लिए देखेंगे तो बहुत मजा आएगा।

फिल्म की शुरुवात अच्छी है और पहला भाग खास तौर से शानदार है जहां विक्की कौशल को झट से प्यार हुआ और झट से शादी हुई। पहले हॉफ में पेस अच्छा है। विक्की और तृप्ति के अभिनय की जुगलबंदी अच्छी है। ढेर सारे अच्छे मोमेंट्स हैं फिल्म में जो खूब एंटरटेन करते हैं। लव, इमोशन और कॉमेडी का बैलेंस करके अच्छा तड़का लगाया गया है फिल्म में। आनंद तिवारी का डायरेक्शन अच्छा है और सभी कलाकारों ने अपने अपने किरदारों के साथ इंसाफ किया है। फिल्म की पेसी स्सिप्ट बांध कर रखती है।

फिल्म का दूसरा भाग थोड़ा खींचा हुआ लगता है और कुछ सीन ऐसे लगते हैं जैसे उनकी जरूरत नहीं थी और यही कारण है कि फिल्म का पेस दूसरे भाग में कहीं कहीं स्लो हुआ। फिल्म का संगीत भी कुछ खास दमदार नहीं है। हालांकि ऐसी कहानियों में अच्छे म्यूजिक के लिए बड़ा स्कोप होता है।

कुल मिला कर ये एक एंटरटेनिंग फिल्म है जिसे आप देख सकते हैं। हेटेरोपैटरनल सुपरफेकंडेशन जैसी बीमारी पर आधारित फिल्म को करण जौहर जैसे फिल्म मेकर ही इतने अच्छे से भारतीय जामा पहना कर बना सकते हैं। इसलिए इस फिल्म को मिलते हैं 3.5 स्टार

RELATED ARTICLES

Latest