Song: Tractor Me Chalo Gori Hawa Lagega
Singer: Ritesh Pandey, Antra Singh Priyanka
Music: Ashish Verma
Lyrics :J D Bahadur
Label: Wave Music
Genre : Bhojpuri Song
Song Lyrics : Tractor Me Chalo Gori Hawa Lagega
टेंपू में सवारी देखो भरी जैसे भूसा
घुस भी ना पाओगी मची है ठूसी ठूसा
भाड़ा भी नहीं एको नवा लगेगा
मेरे ट्रैक्टर में चलो गोरी हवा लगेगा
बड़ी हचकाता है रे डरे मोरा जिया
ट्रैक्टर की सवारी मैंने कभी नहीं किया
कमर का हड्डी कबार डालेगा
ट्रैक्टर में हिलाके तू तो मार डालेगा
कब तक रहोगी यूं खड़ी खड़ी
लगन का टाइम है मुश्किल बड़ी
ऐसी वाली गाड़ी को मैं हाथ दूंगी
कोई भी रोक देगा बैठ लूंगी
लफड़ा कोई करवाएगी तेरी लाल
साड़ी झाड़ी में ले जाके कोई रोक देगा गाड़ी
फिर तो दरद का भी दवा लगेगा
मेरे ट्रैक्टर में चल ओ गोरी हवा लगेगा
पुलिस को तुरते बुला लूंगी मैं
लुक्खों भीतर करा दूंगी मैं
पुलिस के पहले वो फूट लेंगे
तेरा खजाना सारा लूट लेंगे
गाड़ी में जाना अब तो हमको भी लागे रिस्की रिस्की खूंटी हो जाए रस्ते में नियत जाने किसकी
एमे जेडी रितेश का गाना बजेगा
मेरे ट्रैक्टर में चल ओ गोरी हवा लगेगा
तेरे ट्रैक्टर में अब मुझे जाना पड़ेगा
मेरे ट्रैक्टर में चल ओ गोरी हवा लगेगा
मुझे लगता है अब यही अच्छा रहेगा
मेरे ट्रैक्टर में चल ओ गोरी हवा लगेगा