हमेशा चर्चो में रहने वाले एल्विश यादव फिरसे चर्चा का विषय बन चुके है… नहीं नहीं इस बार ध्रुव राठी के वजह से नहीं बल्कि ईडी द्वारा फिरसे मिले समन्स के वजह से !
एल्विश यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने वाली हैं, क्योंकि रेव पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एल्विश को फिरसे पूछताछ के लिए बुलाया है। एल्विश से 23 जुलाई को ईडी द्वारा पूछताछ कि जाने वाली है। इससे पहले ईडी ने उन्हें आठ जुलाई को नोटिस जारी किया था। हालांकि, एल्विश ने विदेश में होने का कारन बताकर कुछ दिनों का समय की मांग की थी।
एल्विश यादव के खिलाफ मई में ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके चलते यूपी पुलिस ने एल्विश और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही उनके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल की थी। इसी शिकायत के चलते ईडी ने दूसरा नोटिस जारी किया है। वहीं, एल्विश यादव के सहयोगी राहुल यादव उर्फ राहुल फैजलपुरिया से भी ईडी ने इसी सप्ताह पूछताछ की है। अधिकारी कह रहे हैं कि फैजलपुरिया को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। फिलहाल ईडी मनी लॉन्ड्रिंग और रेव पार्टियों के लिए पैसे के अवैध इस्तेमाल की जांच कर रही है।
इस साल मार्च में एल्विश को किया था गिरफ्तार !
17 मार्च को नोएडा पुलिस द्वारा रेव पार्टियों में सांप के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद से एल्विश यादव को लेकर काफी विवाद चल रहा है। पुलिस ने एल्विश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया है। यह मामला पिछले साल नवंबर में नोएडा सेक्टर थाने में पीपल फॉर एनिमल्स नामक एक एनजीओ द्वारा एल्विश समेत 6 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया गया था। इस मामले में पांच और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।